(1) picture पर एक लाइन
टेढ़ा होता हुआ उपर से निचे की तरफ आना ।
test point -- power supply का मेन फ़िल्टर (100 uf / 400 v) पर 195 v आना ।
ans.
....नया फ़िल्टर (100uf/450v) पर screen ok होना ।
और 250 v आना
...............................................................................................
(2) stamp type रास्टर और
रास्टर का विचित्र रूप
test point -----* मेन फ़िल्टर पर 300 v आना ।
*110 v का फ़िल्टर फुगा हुआ होना तथा supply का आना - जाना
।
ans .......100uf/160v का फ़िल्टर नया लगाने पर fault नार्मल होना ।
..........................................................................................
(3). Normal sound पिक्चर पर red ,green ,blue ,कलर की पतली लाइन आना ।
# vertical ic stv 9302a का पिन नम्बर 3 का capacitor 100uf/35v नया लगाने पर fault normal होना ।
# वर्टिकल आई .सी. नया लगाकर देखना ।
#other parts .....
. vertical ic को आने वाली power supply लाइन capacitor 470uf/25v और eht का capacitor 10uf /160v भी चेक करना ।
......................................................................................................
(4). fault :- कलर टीवी में AV मोड पर कभी पिक्चर आना जाना तो कभी आवाज का आना जाना ।
solution :- # सबसे पहले आडियो-विडियो वायर नया लगाना ।
# अगर नया वायर के बाद भी खराबी दूर नहीं होती ।pcb में अलग से लगा एक्स्ट्रा ऑडियो -विडिओ सॉकेट ख़राब के लिए चेक करना या डायरेक्ट करना ।
.....
...............................................................................................
(5) नार्मल साउंड चित्र horizontal कम दिखाई देना ।
# yoke coil का हॉरिजॉन्टल सेक्सन में ऊपर और नीचे दो coil होता है उनमे से कोई एक coil ख़राब या डिसकनेक्ट होना ।
# 14 inch की टीवी में yoke coil का resistance H -4 ohms और V - 15 ohms का होता है ।
इस fault में horizontal yoke coil का रेजिस्टेंस 8 ओह्म्स दिखायेगा ।
.............................................................................................................
(6) No sound normal picture
इस खराबी को दूर करने के लिए
स्पीकर चेक करने पर अगर मिले की आवाज एक दम हल्की आ रही है (फुल आवाज बढाने पर भी ) तो memory ic भी ख़राब हो सकता है
कुछ tv में bass और treble का पेज होता है
अगर valume + , - का display दिखाई दे और bass treble का पेज न खुले तो खराबी memory ic में है ।
.........................................................................................................
(7) नार्मल साउंड रेड रिट्रेस लाइन के साथ पिक्चर आना ।
Solution :- इस खराबी में crt base pcb पर रेड कैथोड पर नार्मल से काफी कम वोल्टेज मिलेगा
1.रेड आउटपुट ट्रांजिस्टर को ख़राब के लिए चेक करना
ख़राब न होने पर भी नया लगा कर देखना ।
2.अगर अब भी सेम फाल्ट है तो रेड कैथोड की लाइन को शार्ट के लिये चेक करना ।
3. अगर अब भी कोई खराबी न मिले तो rgb आउटपुट ट्रांजिस्टर pcb पर बहुत ही नजदीक लगा होने से pcb ख़राब हो कर शार्ट होनी शुरू हो जाती है । कभी कभी तो जलने लग जाती है ।
4. ऐसे समय में ट्रांजिस्टर के पिनों को सुई जैसी चीज से खुरच खुरच कर अलग करना ।आपस में शार्ट होने से बचाना चाहिए
5. अब भी खराबी दूर न हुई हो नया crt bace pcb लगाना
....................................................................................
(8) Problem। ::- videocon 22 मेमोरी ic नया लगाने पर भी थोड़ी देर में बार - बार ख़राब (data change ) होंना ।
solution :_ ट्यूनर का SCL और SDA पिन को open करके नया मेमोरी ic लगाने पर टीवी नार्मल होना । और ( मेमोरी ic का data भी सही रहना ) ।
............................................................................................
(9) problem -- नार्मल स्क्रीन विडियो मोड में पिक्चर न दिखाना ( ONIDA igo )
solution --- टीवी के पैनल से चैनल स्विच द्वारा 1 नंबर से पहले 0पर आने पर स्क्रीन पर AV लिख कर आता है। परन्तु स्क्रीन ब्लू ही रहना पिक्चर का न आना / ONIDA टीवी में रिमोट से TV /DTH का स्विच दबाने के बाद स्क्रीन पर VIDEO लिख कर आता है तब ही नार्मल पिक्चर और साउंड आता है /
...........................................................................................