Saturday, 14 December 2013

LED disco light project using transistor for photo frame




      

उपयोगिता :-   इस प्रोजेक्ट में LED LIGHTS  दो समूह में ऑन होते हैं ।अर्थात एक समूह ऑन होता है तो दुसरा ऑफ हो जाता हैं ।कुछ समय बाद दूसरा ऑन होता है तो पहला ऑफ हो जाता है । एस प्रकार इन लाइट को किसी फोटो फ्रेम या घडी के चारोतरफ लगा कर सजाया जा सकता है ।


सर्किट का वर्णन   :--   यह एक सरल और सस्ता सर्किट हैं ।  इसमे IC  का प्रयोग न करके केवल दो ट्रांजिस्टर का प्रयोग किया गया हैं ।यहाँ इन दोनों ट्रांजिस्टर को बाई -स्टेबल  मल्टी वाइब्रेटर  मोड़ में लगाया गया हैं । इस सर्किट में जब एक ट्रांजिस्टर का कलेक्टर आउटपुट हाई होता ह तब   दुसरे ट्रांजिस्टर का कलेक्टर आउटपुट लो होता हैं , जिस ट्रांजिस्टर  का कलेक्टर आउटपुट लो होता है उससे लगी LED  ऑन हो जाती है ।तथा दूसरा ट्रांजिस्टर जिसका आउटपुट हाई होता है उससे लगी लाइट ऑफ रहती हैं । किसी ट्रांजिस्टर के कलेक्टर आउटपुट में होने वाले परिवर्तन की दर ,उसके कलेक्टर से लगे capacitors के मान पर निर्भर करती हैं । इस प्रकार दोनों ट्रांजिस्टर के कलेक्टर पर लगे capacitors का मान बदल कर led's के ऑन और ऑफ की दर को बदला जा सकता है । सामान्यतया दोनों capacitors एक ही मान के लगाये जाते है ।लेकिन यदि अलग-अलग मान के कैपीसिटर लगा दिए जाय तो कम मान के capacitors के तरफ लगी लाइट का ऑन टाइम कम होंगा और ज्यादा मान के capacitor के तरफ लगी लाइट का ऑन टाइम अधिक  होगा ।




 
  c1 ....  470k / 250 v
  c2 ....  10 uf / 50 v
  c3 ....  10 uf / 50 v
  c4 ...   10uf / 50 v
 D .... in 4007
  R1 ....   1 mega ohms
  R 2 ....  100 ohms
  R 3 ....  1 mega ohms
  R 4 ....   1 mega ohms
  R 5 ..... 100 ohms
  T 1 ....  BC 547
  T 2 ....   BC 547


इस सर्किट को transformer less पॉवर सप्लाई पर चलाया जा सकता हैं।


No comments:

Post a Comment